Russia: यूक्रेन ने रूस पर फिर किया ड्रोन हमला, मॉस्को में तीन हवाईअड्डे अस्थाई तौर पर बंद

Moscow airports suspend flights following latest reported drone attack

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Social media

विस्तार


रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ा संघर्ष अभी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों देश एक दूसरे पर लगातार हमले कर रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को मॉस्को पर एक ड्रोन हमले के कारण यहां के तीन प्रमुख हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा। 

एक रिपोर्ट के अनुसार, शेरेमेटेवो, डोमोडेडोवो और वनुकोवो हवाई अड्डों ने शनिवार को सभी उड़ानें निलंबित कर दीं। एक हफ्ते में तीसरी बार है जब रूसी राजधानी पर ड्रोन हमलों के परिणामस्वरूप मॉस्को ने प्रमुख हवाई अड्डों को बंद कर दिया।  

वहीं, रूसी अधिकारियों ने राजधानी और आसपास के क्षेत्र पर हमलों की घटना के लिए यूक्रेन को दोषी ठहराया है, लेकिन यूक्रेनी अधिकारियों ने अभी तक पुष्टि नहीं की है।

यूक्रेनी ड्रोन हमलों से पहले भी मॉस्को क्षेत्र के सभी प्रमुख हवाई अड्डों को बंद करना पड़ा, जिससे दर्जनों उड़ानें बाधित हुईं।  एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस हमले में किसी के हताहत होने या क्षति की कोई खबर नहीं है।