TMC ने चुनाव आयोग से मोदी की शिकायत की: तीसरी बार आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाया; इस बार PM-कृष्णानगर कैंडिडेट की बातचीत का मुद्दा

कोलकाता4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
PM मोदी ने 27 मार्च को अमृता रॉय से 8:36 मिनट तक फोन पर बातचीत की थी। पीएम ने अमृता से चुनाव की तैयारियों के बारे में जाना था। - Dainik Bhaskar

PM मोदी ने 27 मार्च को अमृता रॉय से 8:36 मिनट तक फोन पर बातचीत की थी। पीएम ने अमृता से चुनाव की तैयारियों के बारे में जाना था।

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव आयोग से तीसरी बार शिकायत की है। TMC ने मोदी के अलावा राज्य के कृष्णानगर लोकसभा सीट से BJP उम्मीदवार राजमाता अमृता रॉय के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई है।

मामला पीएम मोदी और अमृता रॉय के बीच 27 मार्च को फोन पर हुई बातचीत से जुड़ा है। पीएम ने अमृता से उनके चुनाव प्रचार की तैयारियों के बारे में जाना था। TMC ने दोनों नेताओं के बीच बातचीत को आचार संहिता का उल्लंघन बताया है।

TMC ने अपनी शिकायत में कहा है कि दोनों नेताओं के बीच फोन पर बातचीत एक कैंपेन स्टंट है, जिसे मीडिया में फैलाया गया है। इसे भाजपा के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर भी अपलोड किया गया है।

पहले भी दो बार TMC ने आचार संहिता उल्लंघन पर मोदी की शिकायत की

1. TMC सांसद साकेत गोखले ने शिकायत दर्ज कराई
साकेत गोखले ने 18 मार्च को आरोप लगाया था कि मोदी ने आंध्रप्रदेश के पलनाडु में लोकसभा सीट चिलकलुरिपेट में चुनावी रैली में भाग लेने के लिए वायुसेना के हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया था। साकेत ने इसको लेकर चुनाव आयोग के चिट्ठी लिखी थी। पूरी खबर पढ़ें…

2. TMC के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ’ ब्रायन ने भी शिकायत की
डेरेक ओ’ ब्रायन ने भी 18 मार्च को ही चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज कराई थी। इस लेटर में उन्होंने लिखा- मोदी की ओर से 16 मार्च को आचार संहिता लागू होने के बाद विकसित भारत संकल्प यात्रा का वॉट्सऐप मैसेज देशवासियों के पास पहुंचा। यह आचार संहिता का उल्लंघन है। इससे साफ है कि PM की ओर से भेजे गए मैसेज में भाजपा का प्रचार हुआ। पूरी खबर पढ़ें…

राज परिवार से आती हैं अमृता रॉय
अमृता रॉय (62) कृष्णानगर राज परिवार से संबंध रखती हैं। वे सौमिष चंद्र रॉय की पत्नी हैं। सौमिष चंद्र कृष्णानगर की राजबाड़ी के 39वें वंशज हैं। इस परिवार का आज भी कृष्णानगर इलाके में काफी सम्मान है। इसका फायदा चुनाव में बीजेपी को हो सकता है।

ये खबरें भी पढ़ें…

मोदी ने संदेशखाली पीड़ित भाजपा प्रत्याशी से बात की: शक्ति स्वरूपा बताया; रेखा पात्रा ने TMC नेताओं के शोषण का मुद्दा उठाया था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार 26 मार्च को बशीरहाट की भाजपा उम्मीदवार रेखा पात्रा से बात की। मोदी ने रेखा को शक्ति स्वरूपा बताया। रेखा ने ही संदेशखाली में तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेताओं के यौन शोषण का मुद्दा उठाया था। पूरी खबर पढ़ें…

चुनाव आयोग का केंद्र को निर्देश- विकसित भारत मैसेज रोकें:4 राज्यों के 5 कलेक्टर-8 SP का भी ट्रांसफर; इनमें असम CM के भाई भी शामिल​​​​​​​

चुनाव आयोग ने गुरुवार (21 मार्च) को तकनीकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (IT मिनिस्ट्री) को वॉट्सऐप पर भेजे जा रहे विकसित भारत मैसेज तुरंत रोकने का निर्देश दिया है।

आयोग को शिकायत मिली थी कि लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा और आचार संहिता लागू होने के बावजूद सरकार की योजनाएं बताने वाले मैसेज आम लोगों को भेजे जा रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…